प्रतापगढ़| प्रतापगढ़ के मान्धाता ब्लॉक के रामपुर बजहा ग्रामसभा से में स्थित जेएमआई एकेडमी द्वारा ब्लॉक स्तरीय प्रतिभा परीक्षा का आयोजन किया गया है जो दिनांक 10 सितंबर को होगी उसके लिए कक्षा 6वीं से 12वीं तक के इच्छुक छात्र छात्राओं के लिए 8सितंबर तक संस्थान के ऑफिस से एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा करना होगा जिसका शुल्क मात्र ₹20 रखा गया है संस्थान के संस्थापक फखरे आलम ने एसएम न्यूज इंडिया के प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि इस प्रतिभा परीक्षा में प्रथम स्थान में उत्तीर्ण होने वाले छात्र को स्टडी टेबल और 100% कोचिंग फीस माफ,द्वितीय स्थान में उत्तीर्ण होने वाले छात्र को लैंप और 70% फीस माफ करने और तृतीय स्थान पाने वाले छात्र को बैग के साथ 40% फीस माफी का पुरस्कार मिलेगा।।
10 सितंबर को जेएमआई एकेडमी द्वारा ब्लॉक स्तरीय प्रतिभा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
9/03/2023 09:21:00 PM1 minute read
0
News Range Live—Just Now Posted By Er. Imran Siddiqui
[News Range Live Website Owner ]