प्रतापगढ़ जनपद के मान्धाता ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मोहम्मद असफाक ने रमेश श्रीवास्तव के आग्रह पर नूरपुर
कांसा गाँव को नदी के प्रकोप से निजात दिलाने का लिया
संकल्प था । मोहम्मद असफाक इस गाँव के विकास में बाधक
बन रही बकुलाही नदी पर एक बैकल्पिक पुल को देने के लिए
कार्य योजना तैयार कर रहे हैं जिसकी आज विधायक
जीतलाल पटेल के साथ ब्लॉक की पूरी टीम मौके का स्थलीय
निरिक्षण किया। यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो बहुत जल्दी
ही नूरपुर कांसा गाँव में एक वैकल्पिक पुल बनकर तैयार
हो जायेगा। इस पुल के बनकर तैयार हो जाने से क्षेत्र के दर्जनों
गाँव लाभान्वित हो सकते हैं। गौरतलब हो कि इस गाँव के
लोग दसियों साल से कभी सांसद तो कभी विधायक से
मिन्नतें करकर के थक गए,किन्तु इस गाँव को एक पुल
नहीं मिल सका। तत्कालीन विधायक डॉक्टर आर के वर्मा
ने अपनी विधायकी काल में प्रमुख सचिव को पत्र लिख
कर पुल बनवाये जाने कि मांग की थी लेकिन उनकी मांग पूरी
नहीं हो सकी। वर्तमान विधायक जीतलाल पटेल ने भी अपनी
भरपूर कोशिश की लेकिन वे भी पुल लाने में कामयाब नहीं हो
सके। इस गाँव में जो भी सुविधा है वो सब नदी के उस पार
जाने पर ही मिल पाती है। नदी पार करना इस गाँव के
लोगो के लिए किसी अभिशाप से कम नहीं था। कई बार लोगो
का पैर फिसलकर गिर भी गए। एक बार इस गाँव की एक बच्ची नदी पार करते समय नदी में बह जाने की वजह से उसकी मौत भी हो गई थी। यदि इस गाँव में कोई मैय्यत होती है तो जनाजा भी नदी
पार करके ले जाना पड़ता है। जब इसी बात की चर्चा रमेश श्रीवास्तव ने ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मोहम्मद असफाक से की
तो उन्होंने नदी में बड़ी मोटी वाली पाइप डालकर एक
वैकल्पिक पुल बनाये जाने की बात को सहर्ष मानकर अपनी
कार्य योजना में शामिल कर लिया। जिसका आज ब्लॉक की
पूरी टीम एवं विधायक जीतलाल पटेल के साथ स्थलीय निरिक्षण
किया। जिसके लिए मोहम्मद असफाक एवं विधायक जीतलाल
पटेल को नूरपुर काँसा गाँव के लोगो ने गाँव पहुंचने पर स्वागत
किया ।