भारतीय रेल के उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) जोन ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कुल 4 ट्रेनों में एसी डिब्बों की संख्या बढ़ाने का किया ऐलान।

0

 


Indian Railways: भारतीय रेल अपने यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने के लिए तमाम बड़े कदम उठाती रहती है. इसी सिलसिले में भारतीय रेल के उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) जोन ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कुल 4 ट्रेनों में एसी डिब्बों की संख्या बढ़ाने का ऐलान किया है. खास बात ये है कि ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी स्थाई होगी. रेलवे के इस फैसले से हजारों यात्रियों को न सिर्फ कन्फर्म सीट मिल पाएगी बल्कि उनका सफर आरामदायक और सुविधाजनक भी बनेगा. उत्तर पश्चिम रेलवे ने इससे जुड़ी कुछ जरूरी बातें शेयर की हैं.


 किन ट्रेनों में किस दिन से बढ़ाए जाएंगे डिब्बे 

1. पुरी से अजमेर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 20823, पुरी-अजमेर एक्सप्रेस में 19 जून से 1 सेकेण्ड एसी और 1 थर्ड एसी क्लास डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. डिब्बे की संख्या में बढ़ोतरी के बाद इस ट्रेन में 2 सेकेण्ड एसी, 7 थर्ड एसी, 6 स्लीपर क्लास, 4 जनरल क्लास, 1 पेंट्रीकार और 2 पावरकार सहित कुल 22 डिब्बे हो जाएंगे. 


2. अजमेर से पुरी तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 20824, अजमेर-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन में 22 जून से 1 सेकेण्ड एसी और 1 थर्ड एसी क्लास डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. डिब्बों की संख्या में बढ़ोतरी के बाद इस ट्रेन में 2 सेकेण्ड एसी, 7 थर्ड एसी, 6 स्लीपर क्लास, 4 जनरल क्लास, 1 पेंट्रीकार और 2 पावरकार सहित कुल 22 डिब्बे हो जाएंगे. 

3. पुरी से जोधपुर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 20813, पुरी-जोधपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन में 28 जून से 1 सेकेण्ड एसी और 2 थर्ड एसी क्लास डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. इस बढ़ोतरी के बाद इस ट्रेन में 1 फर्स्ट एसी, 2 सेकेण्ड एसी, 7 थर्ड एसी, 6 स्लीपर क्लास, 3 जनरल क्लास, 1 पेंट्रीकार और 2 पावरकार डिब्बे सहित कुल 22 डिब्बे हो जाएंगे.


4. जोधपुर से पुरी तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 20814, जोधपुर-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन में 1 जुलाई से 1 सेकेण्ड एसी और 2 थर्ड एसी क्लास के डिब्बों की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. इस बढ़ोतरी के बाद इस ट्रेन में 1 फर्स्ट एसी, 2 सेकेण्ड एसी, 7 थर्ड एसी, 6 स्लीपर क्लास, 3 जनरल क्लास, 1 पेंट्रीकार और 2 पावरकार सहित कुल 22 डिब्बे हो जाएंगे.

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Translate API Example Google Translate Button