आज प्रतापगढ़ के मान्धाता ब्लॉक के रामपुर बजहा में JMI एकेडमी की तरफ से ब्लॉक स्तरीय प्रतिभा परीक्षा आयोजित की गई जिसमें पूरे ब्लॉक से भिन्न भिन्न स्कूल और कॉलेजों से कक्षा 6 वीं से 12वीं तक के हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में सम्मिलित हुए।
न्यूज रेंज की खबर ने एक सप्ताह पहले इस ब्लॉक स्तरीय प्रतिभा परीक्षा के आयोजन के बारे में JMI एकेडमी के डायरेक्टर से इस परीक्षा संबंधित तमाम जानकारी अपनी न्यूज पोर्टल वेबसाइट पर शेयर किए थे जिससे दूर दराज के भी छात्र और छात्राओं को इस परीक्षा की जानकारी उपलब्ध हुई।
परीक्षा में खास बातों पर भी एक नजर डालते हैं इस प्रकार की परीक्षा पिछले साल भी प्रतापगढ़ के नई राह फाउंडेशन की तरफ से आयोजित कराई जा चुकी है जिससे अब ग्रामीण क्षेत्र के छात्र और छात्राओं को अब बहु विकल्पीय प्रश्न पेपर, ओएमआर शीट एग्जाम और ऑनलाइन एग्जाम की जानकारी के साथ नया बहुत कुछ सीखने को मिला ।
परीक्षा दो शिफ्ट में हुई एक कक्षा 6वीं से 8वीं तक और दूसरी कहा 9वीं से 12वीं तक के छात्र छात्राओं के लिए संपन्न हुई।
गौरतलब है कि इस परीक्षा के कक्षा 9वीं सेट B में "असदुद्दीन ओवैसी" की पार्टी संबंधित प्रश्न भी पूछा गया जो किसी राज्य के TS परीक्षा में भी पूछा जा चुका है,प्रश्न था
"1928 में कुछ मुसलमानों द्वारा हैदराबाद में किस
राजनीतिक दल की स्थापना की गई थी?"
इस प्रश्न पर छात्राें ने अपना विकल्प बहुत सोच समझ कर चुना ।
छात्र और छात्राओं के बीच एक अच्छा खासा उत्साह और सीखने की जिज्ञासा देखी गई परीक्षा केंद्र JMI एकेडमी और सारा कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल बनाया गया जिसमें 100 से 500 तक छात्र छात्राओं की उचित व्यवस्था उपलब्ध कराई गई थी।