प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में चल रहे पांचवें नेशनल मास्टर्स गेम्स में जिले के दो धावक गोल्ड और सिलवर मेडल हासिल किए। प्रतियोगिता में सोमवार को 400 मीटर दौड़ में मंगरौरा विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय कालू का पुरवा के शिक्षक जितेंद्र वर्मा लारा व मानधाता के चमरूपुर पठान निवासी मुकीम खान शामिल हुए। लारा सबको पछाड़ते हुए पहले नंबर पर रहे और गोल्ड हासिल किया। जबकि मुकीम खान दूसरे स्थान पर रहे। उन्हें सिल्वर मेडल मिला।
ब्लॉक मान्धाता के मुकीम को सिल्वर मेडल और ब्लॉक मंगरौरा के जितेंद्र वर्मा लारा को मिला गोल्ड मेडल।
2/14/2023 08:42:00 AM0 minute read
0
News Range Live—Just Now Posted By Er. Imran Siddiqui
[News Range Live Website Owner ]