मान्धाता प्रतापगढ़। मान्धाता विकास खण्ड क्षेत्र के एबीएस कॉन्वेंट स्कूल सुमेरपुर में आज वार्षिक उत्सव मनाया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि रानीगंज विधानसभा के विधायक डॉ. आर के वर्मा उपस्थित हुए। विधायक डॉ. आर के वर्मा ने बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि शिक्षा जीवन में सबसे अनमोल रत्न है। शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। यहां नन्हे मुन्ने बच्चे पढ़ाई करने के बाद एक दिन पूरे देश में अपने माता-पिता का नाम के साथ अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे और आज के बच्चे जूता मूजा बैग लेकर स्कूल जाते हैं हमारे पढ़ाई के समय में जूता, मोजा, बैग नहीं होता था। हम लोग बैग के जगह झोले में किताब और चटाई लेकर जाते थे उसी चटाई को नीम महुआ के पेड़ के नीचे बिछाकर पढ़ने के बाद आज मैं डॉ. आर के वर्मा बना हूं।
उस समय पढ़ने बिल्डिंग नही होती थी। वहीं विशिष्ट अतिथि रहे हाफिज मंसूर ने बच्चों के हौसला अफजाईं करते हुए कहा कि बच्चों को लक्ष्य लेकर पढ़ाई करनी चाहिए। लक्ष्य को लेकर चलने से लक्ष्य पर आसानी से कामयाबी पायी जा सकती है। छोटे छोटे नन्हें–मुन्ने बच्चों ने राष्ट्रीय गीत,नाटक, डांस व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए लोगों का दिल जीत लिए। इस कार्यक्रम के आयोजक प्रबन्धक अमर सिंह यादव और प्रधानाचार्य छोटे लाल यादव व शिक्षक सचिन यादव, विवेक कुमार, दिव्या यादव,स्वाति यादव,पुष्पा मौर्या,ज्योति गुप्ता,सोनम यादव आदि रहे। कार्यक्रम को प्रस्तुत करने वाले बच्चों में अंशिका पटेल, तृशां, शालनी,आयुषी,कुमुद यादव,प्रियांशु,आर्यन कुमार,सत्यम, धनंजय यादव,नेहा यादव, प्रस्तुत करके लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों में मो कलीम, नवाब खादव, विवेक सौरभ, मो. इमरान,मास्टर रिजवान,शैलेंद्र यादव,राम लखन गुप्ता,आजाद यादव, मो नदीम,आजाद यादव, लाल जी विश्वकर्मा,मो इमरान आदि रहे।