शिक्षा सेवा समानता के उद्देश्य को लेकर
मरियम इस्लाम मेमोरियल ट्रस्ट टीम की मुहिम
चलो गांव की ओर पहुंची सरवरपुर उड़ैयाडीह प्रतापगढ़।
गुलाम रज़ा और ट्रस्ट के संस्थापक एवं समाजसेवी जनाब रशीद अहमद की तरफ से बच्चों को पाठ्य–सामग्री और जरूरत मंद लोगों को उनकी जरूरत की सामग्री वितरण किया गया जिसे पाकर बच्चों और ग्रामीणों के चेहरे पर मुस्कान छाई।
बता दें कि आए हर वर्ष और हर महीने प्रतापगढ़ की ये संस्था गरीब,विकलागों और छात्र छात्राओं के लिए कुछ ना ना कुछ मदद और सहयोग के तौर पर कुछ अनूठा काम करती है जिसमें अग्रणी सहयोगी ट्रस्ट के संस्थापक रशीद अहमद होते हैं और उनकी टीम अपने तरीके से प्रतापगढ़ के हर ग्रामीण इलाकों का ख्याल करते हुए कोई ना कोई मुहिम चलाकर वहां के लोगों की मदद जरूर करती है,ऐसी संस्थाओं आए दिन न्यूज चैनल और सोशल मीडिया पर भी लोग जमकर प्रशंसा करते नही चूकते हैं।
खैर इस मंहगाई और बेरोजगारी के समय में जहां हर कोई अपने अपने खर्च के आगे दूसरे का सोच भी नही पा रहा है वहां मरियम इस्लाम मेमोरियल ट्रस्ट टीम हर संभव मसीहा बनकर खड़ी होती है गरीबों और परेशानों के लिए।।