समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य रामचरित मानस पर विवादित टिप्पणी कर फंसे ।

0


 समाजवादी पार्टी इसे स्वामी प्रसाद मौर्य का निजी बयान बताकर पल्ला झाड़ रही है, लेकिन पार्टी को लग रहा है की इस बयान के दो पहलू हैं एक इसका धार्मिक पहलू है और दूसरा सामाजिक. सपा के भीतर दोनों पहलुओं पर विचार हो रहा है. पार्टी का मानना है कि ऐसे बयान से पार्टी को नुकसान हो सकता है. वहीं, सपा का अंबेडकरवादी जो धड़ा है उसका मानना है कि इस बहाने अगर दलितों, महिलाओं और पिछड़ों के बारे में इस धर्म ग्रंथ में कुछ लिखा गया है तो उस पर बहस होने देना चाहिए. इसमें कोई बुराई नहीं. 

हालांकि समाजवादी पार्टी के विधायक और विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक मनोज पांडे ने रामचरितमानस को महान धर्म ग्रंथ बताते हुए इसकी सामाजिक उपयोगिता को बताया है. मनोज पांडे इसलिए इस मुद्दे पर बोलने के लिए सामने आए हैं, क्योंकि उनकी और स्वामी प्रसाद मौर्य की सियासी अदावत ऊंचाहार सीट पर किसी से छुपी नहीं है. मनोज पांडे ब्राह्मण समुदाय से आते हैं और पार्टी के ब्राह्मण चेहरे हैं जबकि स्वामी प्रसाद मौर्य ओबीसी चेहरा है और पार्टी में अंबेडकवादी नेता के तौर पर सबसे मुखर माने जाते हैं. 

सपा यूपी में बीजेपी के वोटबैंक बन चुके ओबीसी और दलितों को अपने खेमे में वापस लाने की कोशिश कर रही है. 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद से ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव अंबेडकरवादियों को भी गले लगा रहे हैं. बसपा के दलित मूवमेंट से जुड़े रहे नेताओं को सपा में लिया है. अंबेडकरवादियों के जरिए अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की सियासत में दलित और ओबीसी को अपने पक्ष में एकजुट कर बीजेपी से मुकाबला करना चाहते हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को इसी कड़ी में देखा जा रहा है, क्योंकि दलितों के बड़े पक्षधर हैं. 

 सपा की ओर से बयान की नहीं हो रही निंदा 

सपा के भीतर से कोई भी स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान का किसी तरह से खंडन करने या रामचरितमानस पर दिए गए बयान की निंदा करने सामने नहीं आया है. सपा के ज्यादातर पार्टी प्रवक्ताओं ने इस पर चुप्पी साध ली है और सभी को इंतजार है कि अखिलेश यादव इस मुद्दे पर क्या लाइन लेते हैं. सभी का कहना है कि हो सकता है खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष इस मुद्दे पर अपनी बात कहें, लेकिन पार्टी के भीतर ये चर्चा जरूर है कि अगर रामचरितमानस में यह चौपाई लिखी है तो फिर क्यों न बीजेपी से पूछा जाए कि क्या वह इन चुनिंदा चौपाइयों से सहमत है।

 अखिलेश यादव के स्टैंड का सभी को है इंतजार 

दरअसल, समाजवादी चाहती है की रामचरितमानस की चौपाइयों के आधार पर ही बीजेपी को घेरा जाए कि क्या वह पिछड़ों दलितों और महिलाओं पर लिखे गए इस चौपाई को सही मानते हैं? क्या वो इससे सहमत हैं? इस तरह बीजेपी के ही नेरेटिव से बीजेपी को घेरने की रणनीति भी है, इसीलिए सपा के नेता चुप हैं और मौके की नजाकत को देख रहे हैं. समाजवादी पार्टी के सभी प्रवक्ता इस मुद्दे पर अपनी तरफ से एक लाइन भी बोलने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में सबको इंतजार है अखिलेश यादव की तरफ से इस मुद्दे पर आने वाले संकेत का. देखना है कि अखिलेश क्या राजनीतिक स्टैंड लेते हैं?  

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Translate API Example Google Translate Button