दही चौकी उन्नाव की मीट निर्यातक फैक्टरी अल सुपर स्लॉटर हाउस में आयकर विभाग का छापा।

1

 


यूपी के उन्‍नाव ज‍िले में दही चौकी स्‍थ‍ित एक स्लाटर हाउस में जांच करने के ल‍िए आयकर व‍िभाग की टीम पहुंची। आयकर की टीम पहुंचते ही स्लाटर हाउस में हड़कंप मच गया। टीम के अंदर जाते ही मुख्‍य गेट को सीआरपीएफ ने अपने कब्‍जे में ले ल‍िया।

औद्योगिक क्षेत्र दही साइड नंबर-2 स्थित अल सुपर स्लाटर हाउस में आयकर टीम जांच करने के लिए पहुंची। करीब 15 लोगों की टीम छह गाड़ियों से स्लाटर हाउस में सुबह करीब 11 बजे पहुंची। टीम के अंदर पहुंचते ही साथ रही सीआरपीएफ ने मुख्य गेट को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया।

टीम ने अंदर पहुंचते ही एचआर और जरनल मैनेजर स्टाफ को पूछताछ के लिए बुलाया। अकाउंट कार्यालय को भी अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की है। कार्रवाई से स्लाटर हाउस में अफरा तफरी मच गई है। स्थानीय दही थाना पुलिस ने कार्रवाई की जानकारी से इन्कार किया है। बताते चले कि बताते चले कि एक माह के अंदर मीट इंड्रस्ट्री पर यह आयकर टीम की यह दूसरी कार्रवाई है।

इससे पहले 21 दिसंबर को दही औद्योगिक क्षेत्र एक स्थित रुस्तम स्लाटर हाउस में आयकर की टीम ने पांच दिनों तक रुक कर जांच की थी। जहां बड़ी टैक्स चोरी पकड़े जाने की सूचना थी। लेकिन आयकर विभाग की तरफ से इस दिशा में कोई अधिकृत बयान नहीं दिया गया है। उससे पहले इसी क्षेत्र की एओवी स्लाटर हाउस में भी कार्यवाही हो चुकी है।


Post a Comment

1Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Translate API Example Google Translate Button