राजकुमार संतोषी 'गांधी गोडसे: एक युद्ध' के साथ पूरे नौ साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। 26 जनवरी को रिलीज होने वाली यह फिल्म ट्रेलर सामने आने के बाद से ही विवादों में घिर गई थी। इसी बीच फिल्म की कास्ट जोर शोर से इसके प्रमोशन में जुटी हुई है। वहीं, शुक्रवार को फिल्म के प्रमोशन के दौरान इसका विरोध प्रदर्शन किया और काले झंडे दिखाए। विरोध के चलते मेकर्स को पुलिस बुलानी पड़ी।
फिल्म 'गांधी गोडसे: एक युद्ध' की कहानी और निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह फिल्म महात्मा गांधी की विरासत को कमजोर कर उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे का महिमामंडन करती है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच शुरू हुए इस प्रदर्शन को देखकर मुंबई पुलिस एक्शन मोड में आई और वेन्यू से कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस इवेंट में निर्देशक राजकुमार संतोषी, अभिनेता दीपक अंतानी और एसोसिएट प्रोड्यूसर ललित श्याम टेकचंदानी मौजूद थे। प्रदर्शनकारियों ने काले झंडे दिखाकर गांधी अमर रहे के नारे भी लगाए।