प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ के मान्धाता क्षेत्र के पितईपुर ग्रामसभा के इमरान सिद्दीक़ी पुत्र खलीकुज्जमा साल 2020 में अपनी डिप्लोमा पढ़ाई के अंतिम वर्ष में ब्लॉग और वेबसाइट के जरिए आनलाईन काम का बेहतरीन आईडिया लेकर अपनी खड़ी की कंपनी और आज सौ से ज्यादा लोग आनलाईन कंपनी से ट्रेनिंग लेकर आनलाईन काम करके कमा रहे हैं इमरान सिद्दीक़ी कहना है "शुरूआत में बहुत से लोगों ने कंपनी के असफलता का डर और खतरा बताया लेकिन मेरी कोशिश और काम का अनुभव ने इस मुकाम तक पहुंचाया है आगे भी कोशिश रहेगी इस कंपनी को मल्टीनेशनल कंपनी में बदलकर अपना तकनीकि कामों पर पुरजोर ताकत झोंक कर ग्रामीण क्षेत्र से बहुत से होनहार छात्र छात्राओं को कंपनी में ट्रेनिंग देकर काम किया जाएगा।"
फेजीग्रुप नाम से कंपनी काम शुरूआत में लोगो डिजाइन,ग्राफिक्स डिजाइन, ब्लॉग, वेबसाइट डिजाइन के उद्देश्य से शुरू किया गया था लेकिन आवश्यकताओं ने इस कंपनी को डाटा प्रोसेसिंग,डाटा इनफार्मेशन,डाटा फार्मेशन के साथ अन्य कामों के लिए भी जाना जाने लगा इसी सिलसिले में कंपनी के मालिक को कई संस्थानों ने पुरस्कृत किया जिसकी फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रहती है इस कंपनी का काम प्रदेश से बाहर बल्कि अब देश से बाहर का रुख पकड़ना गर्वानुभूति है कंपनी अपने मल्टीवर्क के लिए बड़े इंजीनीयरों को लगाया गया है कि हर क्षेत्र में कामयाबी को लेकर सोचा जाए और उसपर काम किया जाए शुरू से कंपनी दो शिफ्टों में काम का अच्छा खासा पैसा देकर काम कर रही है जिसका फायदा देश विदेश और सर्वत्र हर क्षेत्र में होने का दावा करती है।।