झारखण्ड बोर्ड की 10वीं और 12वीं के साइंस का रिजल्ट एकसाथ होगा जारी, SMS से ऐसे देख पाएंगे स्कोर।

0
झारखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट (JAC Result 2022) आज जारी किया जाएगा। जो भी छात्र बोर्ड की 10वीं और 12वीं के साइंस स्ट्रीम की परीक्षा में शामिल हुए थे वे झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ऑफिशियल वेबसाइट jharresults.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख पाएंगे। छात्र ध्यान दें कि परीक्षा के नतीजे (Jharkhand Board Result 2022) दोपहर 2:30 बजे घोषित किए जाएंगे। परीक्षा में उपस्थित छात्र रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करके अपना रिजल्ट देख पाएंगे।

मार्च-अप्रैल में हुई थी परीक्षा

इस वर्ष झारखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा ऑफलाइन मोड में मार्च- अप्रैल माह में आयोजित की गई थी। बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 24 मार्च से 20 अप्रैल तक आयोजित की गई थी वहीं 12वीं की परीक्षा 24 मार्च से 25 अप्रैल तक चली थी। दोनों कक्षाओं की परीक्षा में करीब 6 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था। पिछले वर्ष कोरोना के कारण परीक्षाएं रद्द कर दी गयी थी। इस बार ये कयास लगाए जा रहे हैं कि परीक्षा अगर ऑफलाइन हुई है तो टॉपर की लिस्ट भी जारी की जा सकती है।

एसएमएस से यूं कर पाएंगे रिजल्ट चेक

अक्सर छात्रों की संख्या अधिक होने के कारण वेबसाइट क्रैश होने की संभावना रहती है। इसी कारण बोर्ड ने इस समस्या से निपटने के लिए और छात्रों के सहूलियत को ध्यान में रख कर रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट के साथ-साथ एसएमएस की सुविधा भी प्रदान की है। इंटरनेट न होने पर और नेटवर्क में समस्या होने की स्थिति में छात्र एसएमएस की मदद से भी अपना स्कोरकार्ड (JAC 10th, 12th Science Result 2022) प्राप्त कर पाएंगे। नीचे एसएमएस की मदद से रिजल्ट देखने का तरीका बताया गया है।

स्टेप 1-

एसएमएस के जरिए रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले अपने फोन में HA 10/12Roll Number फॉर्मेट में एक मैसेज टाइप करें।
स्टेप 2-

अब टाइप किए हुए मैसेज को 5676750 पर भेज दें।

स्टेप 3-

आपका स्कोरकार्ड आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Translate API Example Google Translate Button