मोहम्मद जैद‌ ने हाईस्कूल यूपीबोर्ड परीक्षा में 87% अंक हासिल किया, ब्लॉक प्रमुख अशफाक अहमद और विधायक जीत लाल पटेल ने किया सम्मानित।

0


News Range Live—Just Now Posted By Er. Imran Siddiqui [News Range Live Website Owner ]

ब्लॉक मांधाता के वैशपुर ग्राम सभा के मोहम्मद जैद‌ पुत्र श्री मोहम्मद मसिउल्लाह ने हाईस्कूल यूपीबोर्ड परीक्षा में 87% अंक हासिल करके जनपद प्रतापगढ़ का नाम रोशन किया।
उत्साहवर्धन में स्थानीय विधायक विश्वनाथगंज विधानसभा के माननीय जीत लाल पटेल और ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने उनके निवास पर उपस्थित होकर लैपटॉप इनाम भेंट किया ऐसे मेधावी छात्रों को आर्थिक सहायता की बहुत जरूरत होती है जो प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा के लिए अपने अभिभावकों की सहायता से पढ़ाई कर लेते हैं परन्तु उच्च शिक्षा हासिल करने में जितना पाठन संबंधित संसाधन की आवश्यकता होती है उससे कहीं ज्यादा आर्थिक संसाधन यानी फीस की जरूरत पड़ती है जो गरीब परिवार के लिए बहुत मंहगा होने के कारण उनकी शैक्षणिक विकास का अवरोधक का काम करता है ।
इसलिए समाज में उपस्थित अस्थानी प्रतिनिधि लोगों को चाहिए इसी तरह आगे बढ़कर गरीब और साधारण परिवारों के बच्चों के पठन-पाठन कार्य में उनके शैक्षणिक विकास में अपना योगदान देकर उन परिवारों को मजबूत बनाएं जो शिक्षा के बलबूते देश का और प्रदेश का नाम रोशन करने में कोई कसर ना बचे, एस एम न्यूज़ के एंकर मोहम्मद सरवर से बातचीत के दौरान स्थानीय विधायक प्रतिनिधि विश्वनाथगंज माननीय जीत लाल पटेल जी ने अपनी बात को रखते हुए कहा कि "हमारे जमाने में कुछ हमारे मुस्लिम साथी हमारे साथ स्कूली शिक्षा के दौरान ही पढ़ाई छोड़ कर अपने कामकाज व्यवसाय में लग गए क्योंकि उनके माता-पिता और उनके परिवार उनके परिवार में शिक्षा के प्रति जागरूकता ना होने की वजह से उनकी शिक्षा कम हो पाई और आज वो साथी हमसे आज मिलते हैं तो तो अपनी कमतर शिक्षा के बारे में अफसोस करते हैं इसलिए आज हम अपने विधानसभा क्षेत्र के छोटे से ग्राम सभा में मोहम्मद जैद पुत्र श्री मसीह उल्लाह से मुलाकात करके इनाम देकर छात्र सम्मान और उत्साहवर्धन का काम किया।"
इस दौरान स्थानीय लोगो के साथ-साथ पत्रकार, समाजसेवी और वैशपुर के लोग सम्मानित होने वाले का नाम मोहम्मद जैद,
पिता का नाम मो मसिउल्लाह ग्राम सभा वैशपुर पोस्ट वैशपुर
मो दानिश पत्रकार दावत टाइम्स डेली न्यूज़,शामिल रहे मो इबरार मो सोहेल मो फुजैल फखरे आलम ,सरवर पत्रकार, असरार प्रतापगढी, डा अख़्तर , मो हुजैफा ,फ़िरोज़ अली ,मो उमैर , मो नावेद , मो रेहान, इमदाद अली,सूबेदार, इस्तियाक , सरीफ, आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Translate API Example Google Translate Button