बीते कल रात भारत समेत एशिया के कई देश में रमज़ान उल मुबारक का चांद नज़र आने के बाद रमज़ान का मुबारक, बा बरकत और रहमतों का महीना शुरू हो गया है!! चांद नज़र आते ही मुबारकबाद का दौर भी तेज़ी बढ़ता हुआ नज़र आया!! और एक बार फिर गंगा जमुनी तहज़ीब के लिए मशहूर मुल्क हिंदुस्तान में तमाम हिंदू भाई मुस्लामानो को रमज़ान की मुबारकबाद देते दिखाई दिए!!
इसके साथ रमज़ान के शुरू होते ही तमाम मसाजिद और मदारिस में ईशा की नमाज़ के बाद तरावीह का दौर भी शुरू चुका है!! रमज़ान का आज पहला रोज़ा है।। इस साल रोज़ा 14 घण्टे का है।। इस्लाम में पांच अरकान हैं।। (1) कलमा शहादत, (2)नमाज़, (3)रोज़ा, (4) जकात,(5) हज!! रोज़ा मज़हब ए इस्लाम के पांच अरकान(स्तंभ) में से तीसरा अरकान है!! रमज़ान के रोजे पूरे एक माह तक रहते हैं और मुस्लिम भाई बहन सुबह सेहरी करने के बाद दिन भर भूखे प्यासे रहकर अल्लाह की इबादत करते हैं और शाम को मगरिब की अज़ान सुनकर इफ़्तार करते हैं।