Lucknow Uttar Pradesh |
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को दिन भर हुई हल्की बारिश की वजह से एक बार फिर लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा है. लखनऊ मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को भी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश के आसार हैं. ओलावृष्टि भी होगी. लखनऊ मौसम विभाग की ओर से बारिश की चेतावनी जारी की गई है. बादलों की आवाजाही भी कहीं-कहीं पर देखी जाएगी. कुछ जिलों मेंगरज के साथ बारिश होगी.
इससे पहले लखनऊ में बुधवार को दिन भर हुई बारिश के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. बात करें गुरुवार की तो आज भी लखनऊ में बारिश होगी. आज राजधानी का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी समेत कई जिलों में अच्छी बारिश होगी. तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जाएगी. यही हालात अभी शुक्रवार तक रहेंगे. इसके बाद मौसम साफ होने का अनुमान है. बुधवार को जिस तरह दिन भर धूप नहीं खिली थी ठीक वैसे ही गुरुवार को भी धूप खिलने के आसार बेहद कम हैं. बारिश के साथ आज हल्की हवाएं भी चल सकती है.
इन जिलों में बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि फतेहपुर, गोंडा, लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, बाराबंकी, रायबरेली, अयोध्या, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, पीलीभीत बरेली और झांसी समेत कई जिलों में आज भी बारिश के आसार हैं. चेतावनी जारी की गई है.
इन जिलों में होगी ओलावृष्टि
मौसम विभाग ने बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई फर्रुखाबाद और कन्नौज में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है.
ऐसा रहेगा इन जिलों का तापमान
बाराबंकी हरदोई में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहेगा. कानपुर में 16 डिग्री सेल्सियस जबकि इटावा में 7 डिग्री सेल्सियस रहेगा. उत्तर प्रदेश का यह जिला आज का सबसे ठंडा जिला रहने वाला है. लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, प्रयागराज, फतेहपुर, सुल्तानपुर, बस्ती, झांसी, हमीरपुर और मुरादाबाद में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से लेकर 10 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. मेरठ और आगरा अलीगढ़ में 13 डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान जाएगा.