दुबे ने बताया कि लोग अमृतसर में फंसे थे, इनके लौटने के लिए भी पंजाब सरकार ने रजिस्ट्रेशन करा दिया है. उधर कर्नाटक में फंसे लोगों की सूचना सांसद श्री दुबे ने वॉट्सएप के माध्यम से मुख्यमंत्री यदुरप्पा को दी तो उन्होंने सक्रियता दिखाते हुए कर्नाटक के लोगों की मदद पहुंचायी. इसके बाद सांसद ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री को भी धन्यवाद दिया,सोशल मीडिया इस संकट की घड़ी में सहायक बना है मेरे पास जो भी सूचना आती है, उसे अधिलंब संबंधित लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ. उनके प्रयास की सराहना भी करता हू मैंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा गढ़वा में फंसे लोगों की मदद के लिए आभार किया है. इस समय सभी लोगों के सामूहिक प्रयास से इस विषम परिस्थिति पार किया जा सकता है।
लॉकडाउन कोरोना काल के विकट संकट में निशिकांत दूबे,कैप्टन अमरिंदर सिंह,यदुराप्पा हेमंत सोरेन और ओवैसी साहब ने ऐसे किया था आम आदमी की मदद।
1/30/2023 09:18:00 PM
0