वार्षिक उत्सव में मदरसा के छात्रों की प्रस्तुति ने अभिभावक और अतिथियों की वाहवाही लूटी।

0
News Range Live—Just Now Posted By Er. Imran Siddiqui [News Range Live Website Owner ]
  वार्षिकोत्सव  

विकास खंड मान्धाता के ढेमा स्थित मदरसा अरबिया अफजलुल उलूम का वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया। समारोह की शुरुआत मदरसे के छात्र-छात्राओं ने हिन्दुस्तान जिंदाबाद गीत पर नृत्य से की। इसके बाद राष्ट्रीय गीत, लोकगीत व नज्म पढ़कर लोगों को आकर्षित किया। 

बच्चों की ओर से प्रस्तुत 'एकांकी पर भी खूब वाहवाही मिली। मुख्य अतिथि रानीगंज विधायक डॉ. आरके वर्मा ने अपने बचपन की यादें साझा करते हुए कहा कि मैं भी एक ऐसे ही मदरसे से पढ़ाई कर निकला हूं। हालांकि इस वक्‍त आज की तरह नही थी। आज के बच्चे जूते व ड्रेस में सजकर बैग लेकर स्कूल जाते हैं लेकिन हम किताबें कपड़े के झोले में लेकर जाते थे और बोरी से बनी चटाई पर बैठकर पढ़ाई करते थे। सपा के नवर्तमान महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी ने कहा कि मदरसों ने देश को एक से बढ़ कर एक खिलाड़ी दिए हैं। ऐसे ही एक मदरसे ने देश को एपीजे अब्दुल कलाम जैसा वैज्ञानिक दिया। संचालन शिक्षक सिद्दीक व हाफिज जैद ने किया। अतिथियों के प्रति आभार प्रबंधक मो. उवैद ने जताया। कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों मे सबा बानो, अलिसा बानो, तुबा बानो, इरम, सबा, मो. सुलतान,ताविश, रेहान, मो. फैजान, मैसमा बानो, गुलसबा बानो, मो. शमशीद, अयान व उजैफा प्रमुख रहे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Translate API Example Google Translate Button