महाराष्ट्र से नवनिर्वाचित कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी पहुंचे अपने गांव, पूरे शहर में रहा जश्न जैसा माहौल।

0
लालगंज प्रतापगढ़: शमशेरगंज गांव की मिट्टी से उठकर देश विदेश के कोने कोने में शायर इमरान प्रतापगढ़ी के नाम से जाने जाने वाली शख्सियत आज पहुंचे अपने पैतृक गांव हुआ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत।
कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी ने दिया जिले दो राज्यसभा सांसद एक बहुत सीनियर और एक सबसे कम उम्र का राज्यसभा सांसद ।
इनमें से इमरान प्रतापगढ़ी ही वो नाम जो देश और विदेश में तकलीफों और ज़ुल्मों के खिलाफ जब कभी हकीकत बयां करना हुआ तब तब बगावती लहज़े में आवाम और इंसानी दर्द को अपनी शेर और शायरी,ग़ज़ल के माध्यम से पूरी दुनिया को बताया है जुल्मियों ने मुस्लिमों और पिछड़े लोगों के साथ क्या क्या बर्ताव किया है उससे निजात पाने का एक ही रास्ता है हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई का एक होकर ज़ुल्म के खिलाफ लड़ना।।
प्रशंसकों ने सुबह से हुजूम बनाकर इमरान प्रतापगढ़ी की एक झलक पाने वो बेताब रहे और निर्धारित समय से दो घंटा बाद इमरान प्रतापगढ़ी का हेलीकॉप्टर उतरा जिसे देखकर भीड़ बेकाबू हो गई जिसको पुलिस प्रशासन ने अपने काबू में लेकर इमरान प्रतापगढ़ी को उनके लोगों से मिलवाया और परिवार के लोगों से मिलकर इमरान प्रतापगढ़ी हुए गदगद।
डॉ इलियास अहमद इसी पैतृक गांव शमशेरगंज में डाक्टर की प्रैक्टिस करते हैं जो एक बहुत ही सामाजिक व्यक्तित्व वाले हैं।
पिता के साथ अपने तीन भाईयों और छः बहनों अपनी मां से मिलकर गदगद हुए माननीय सांसद जी।
इमरान प्रतापगढ़ी ने अवध विश्वविद्यालय से हिंदी में पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ ही मास कम्युनिकेशन किया है। उनके स्वागत में एडवोकेट शहजाद अंसारी, नसीम पहलवान, पवन शुक्ला गोलू, नसीम नेता, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बृजेश तिवारी, इंदिरा नंद तिवारी, पूर्व ब्लाक प्रमुख पति मोहम्मद हफीज उर्फ फिज्जू और मो. इम्तियाज आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Translate API Example Google Translate Button