Ola Maps, आपकी मजिल पर पहुंचाएगा समय से पहले,गूगल मैप को देगा टक्कर।

0
News Range Live—Just Now Posted By Er. Imran Siddiqui [News Range Live Website Owner ]


Ola Maps Vs Google Maps: भारत में गूगल मैप्स बेहद ही आम हो गए हैं और हर स्मार्टफोन में इनका इस्तेमाल लोग करते ही है फिर चाहे अपनी मंजिल पर समय से पहुंचना हो या फिर आसपास की किसी लोकेशन को तलाश ना हो हर मामले में गूगल मैप बड़े काम आता है लेकिन, गूगल मैप को टक्कर देने के लिए मार्केट में एक बड़ा दावेदार सामने आया है और यह कोई नई कंपनी नहीं है बल्कि जानी-मानी कैब प्रोवाइडर कंपनी ओला है जो अब अपनी मैप सर्विस लेकर आ रही है जिससे गूगल मैप्स को बड़ा खतरा नजर आने लगा है.
आपको बता दें कि ओला जल्द ही अपना नेवीगेशन सिस्टम लॉन्च करने जा रही है जो गूगल मैप्स को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में नजर आ रहा है. अभी तक मार्केट में कई ऐसे एप्स मौजूद है जो नेविगेशन प्रोवाइड करते हैं लेकिन इनमें सबसे ऊपर हैं गूगल मैप्स जो न सिर्फ आपको आपकी लोकेशन बताता है बल्कि आपकी डेस्टिनेशन तक जाने का समय और सबसे तेज रास्ता भी बताता है यहां तक कि आपके रास्ते में पड़ने वाले होटल रेस्टोरेंट और पेट्रोल पंप की भी जानकारी देता है. गूगल मैप्स की बदौलत ग्राहक आसानी से अपनी मंजिल पर पहुंच जाते हैं लेकिन अब ओला मैप्स इससे आगे निकलने की तैयारी में है.


Paste Your Advertisement for Use Green Button in Website.
आपको बता दें कि यह नेविगेशन सिस्टम जल्द ही लॉन्च हो सकता है और यह अभी टेस्टिंग मोड में नजर आ रहा है और इसकी जानकारी खुद कंपनी के सीईओ भावेश अग्रवाल की तरफ से साझा की गई है. जब यह ऐप लांच होगा तो ऐसा माना जा रहा है कि इससे गूगल को कड़ी टक्कर मिलेगी क्योंकि अभी तक नेविगेशन सेक्टर में गूगल का ही सिक्का चलता है और अब एक नया प्रतिद्वंदी गूगल मैप्स को टक्कर देने के लिए तैयार नजर आ रहा है.

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Translate API Example Google Translate Button