SBI Account Open: देश की सबसे बड़ी बैंकों में गिनी जाने वाली बैंक SBI आपको घर बैठ अकाउंट खुलवाने का मौका दे रही है. अब खाता खुलवाने के लिए बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. ऑनलाइन अकाउंट खुलवाने से कस्टमर कई सारी बैंक सर्विस का फायदा घर बैठे अपने स्मार्टफोन में ले सकता है. इससे आपका समय भी काफी बचेगा और आपको कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी.
इन लोगों का ही खुलेगा खाता
18 साल से ज्यादा उम्र के लोग यह अकाउंट खोल सकते हैं.
जो SBI का नया ग्राहक है या फिर जिसके पास सीआईएफ(customer information file (CIF)) नहीं है.
जिन ग्राहकों का बैंक एक्टिव है या सीआईएफ है वो लोग ये अकाउंट नहीं खुलवा सकते हैं या नहीं खोल सकते हैं.
ऐसे खोलें अपना अकाउंट
इसके बाद आप वीडियो केवाईसी के जरिए अपना सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं.
अकाउंट खोलने के लिए आप अपने ऐप में न्यू टू एसबीआई सेलेक्ट करें.
अब सेविंग अकाउंट का ऑप्शन चुनें और उसके बाद ब्रांच विजिट के ऑप्शन पर टैप कर दें.
फिर मांगी गई आधार पैन की डिटेल को भर दें.
सभी मांगी गई डिटेल्स को भरने के बाद वीडियो कॉल करें और शेड्यूल टाइम पर रिज्यूम के जरिए योनो ऐप में लॉग इन करें.
इसके बाद वीडियो केवाईसी के प्रोसेस को पूरा करें.
इतना करने के बाद SBI के अधिकारियों के वेरीफाई करने के बाद इंस्टा प्लस सेविंग अकाउंट डेबिट ट्रांजैक्शन के लिए खोल दिया जाएगा और इस तरह से आप सुविधाओं का लाभ लें सकते हैं.
एसबीआई के ऑनलाइन फीचर्स
वीडियो केवाईसी के जरिए आप एसबीआई इंस्टा प्लस सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं.
योनो ऐप या ऑनलाइन एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग के जरिए NEFT, IMPS, UPI के अलावा और भी तरीकों से अपने पैसों को ट्रांसफर कर सकते हैं.
SBI WhatsApp Banking के लिए कैसे रजिस्टर करें?
एसबीआई की वेबसाइट https://bank.sbi.com पर जाएं.
एसबीआई सेवाओं का उपयोग केवल अपने फोन से क्यूआर कोड को स्कैन करके किया जा सकता है.
आपको अपने व्हाट्सएप नंबर से +919022690226 पर "Hi" भेजने और चैट-बॉट के निर्देशों का पालन करने के लिए कहा जाएगा.
अगर आपका रजिस्ट्रेशन काम करता है, तो आपको साइन अप करने के लिए उपयोग किए गए फ़ोन नंबर से लिंक किए गए व्हाट्सएप ऐप पर एक वेरिफिकेशन मैसेज मिलेगा.
SMS फॉर्मेट और रेसिपिएंट का फोन नंबर चेक करें.
साथ ही, आपको यह सुनिश्चित करने की ज़रूरत है कि आपका बैंक खाता नंबर उस मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ है जिससे SMS भेजा गया है.
अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है, तो आपको एसबीआई बैंक की शाखा में जाकर अपना मोबाइल नंबर अपडेट करना होगा.