दरभंगा. जिले में तीन दिवसीय जिला स्तरीय दक्ष विद्यालय खेल प्रतियोगिता की शुरुआत की गई. जिसमें पहले दिन 27 जनवरी का खेल कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इसमें खो-खो, बैडमिंटन, फुटबॉल, वॉलीबॉल और कबड्डी का अयोजन होगा. इसमें अंडर 14, 17 और 19 वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसमें हायाघाट की टीम नहीं किया दमदार प्रदर्शन .
हायाघाट की टीम ने इस वर्ग में रही विजेता
अंडर-17 और 14 खो-खो में विजेता हायाघाट, उपविजेता केवटी रहा.अंडर-19 विजेता हायाघाट, उपविजेता हनुमाननगर रहा.बैडमिंटन अंडर 14 बालक वर्ग में आसिफ अली एवं बालिका में सौम्या प्रथम स्थान पर रही. अंडर 17 बालक वर्ग में मोहम्मद माजिद, नवीं वर्ग में दीपाली, अंडर-19 बालक वर्ग में हर्ष मणि सिंह एवं बालिका वर्ग में भव्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.फुटबॉल में अंडर 14 वर्ग बालिका में बहेरी विजेता एवं तारडीह उपविजेता रहा.अंडर 17 बालिका में विजेता हायाघाट, उपविजेता बहेरी, फुटबॉल के बालक वर्ग में अंडर 14 में टीम विजेता बहादुरपुर एवं उपविजेता हनुमाननगर, अंडर-17 बालक वर्ग विजेता जाले, उपविजेता हायाघाट, पंद्रह सौ मीटर अंडर-17 बालिका वर्ग में जनसीधा खातून मध्य विद्यालय औराही कुशेश्वरस्थान ने प्रथम स्थान, अंडर-19 में पुतुल कुमारी केएस कॉलेज प्राप्त किया.वहीं 3000 मीटर अंडर-17 में साक्षी कुमारी एवं 3000 वाकिंग में अनवरी प्रवीण प्लस टू एमजेके उच्च विद्यालय हायाघाट, 3000 मीटर अंडर-19 बालिका में माधुरी कुमारी केएस कॉलेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
दरभंगा सदर का इस खेल में रहा दबदबा
वॉलीबॉल के अंडर 14 एवं 17 में विजेता दरभंगा सदर एवं उपविजेता अंडर 14 में तारडीह तथा अंडर-17 में कुशेश्वरस्थान उपविजेता रहा. अंडर-19 में विजेता दरभंगा सदर एवं उपविजेता तारडीह रहा.कबड्डी में अंडर-19 एवं 17 में विजेता दरभंगा सदर तथा उपविजेता क्रमशः बहेरी व हनुमान नगर, वहीं अंडर 14 की विजेता टीम हनुमाननगर और उपविजेता दरभंगा सदर रहा.सभी विजय प्रतिभागियों को मेडल एवं ट्रॉफी दिया गया.