हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य है शिक्षा,सेवा और समानता : गुलाम रज़ा

0

 

प्रतापगढ़। मरियम इस्लाम मेमोरियल ट्रस्ट की मुहिम चलो गांव की ओर के तहत अपने संस्थापक के साथ टीम पहुंची ग्राम सभा बारो ब्लॉक बिहार कुंडा प्रतापगढ़. कार्यक्रम का आयोजन बरसाती गौतम विनोद सुमन नेता जी ने किया कार्यक्रम में संस्था की तरफ से सैकड़ों बच्चों को पठन पाठन सामग्री वा जरूरत मंदो लोगों को कम्बल उपलब्ध कराई गयी कार्यक्रम का संचालन मरियम इस्लाम मेमोरियल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निर्भय प्रताप सिंह जी ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बारों के ग्राम प्रधान वीरेंद्र कुमार तिवारी वा पूर्व प्रधान चीर सागर जी रहे जिन्हे संस्था के प्रमुख रशीद अहमद जी वा उनकी टीम के सदस्यों ने अंग वस्त्र सम्मान पत्र वा उपहार देकर सम्मानित किया पूर्व प्रधान बारों चीर सागर जी ने मरियम इस्लाम मेमोरियल ट्रस्ट के साथियों का बहुत अभिवादन किया जो उनके ग्राम सभा में आए और गरीब पिछड़े लोगों के बारे में सोचा और उन्हें सबसे ज्यादा अच्छा ये लगा की कोई संस्था ऐसी भी हैं जो शिक्षा के छेत्र में ऐसे प्रयास कर रही हैं गांव गांव जाकर लोगों को शिक्षित करने के बारे में जानकारी दे रही हैं शिक्षा


इसी कड़ी में मरियम इस्लाम मेमोरियल ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष एडवोकेट 'शाहिदुल हक ने कहा की भीम राव अंबेडकर जी ने कहा है की शिक्षा वो शेरनी का दूध है जिसे जो जितना पियेगा उतना दहाड़ेगा उन्होंने सरकारी स्कूल में पढ़ा रहे शिक्षित अध्यापक के बारे में बताया की आज के समाज के लोग प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों को शिक्षा के लिए भेज रहे जहां पर पूरी तरह से ट्रेंड अध्यापक नहीं होते है फिर भी लोग उसी प्राइवेट स्कूलों में भेजा करते हैं जो बेहद निगश करने वाली बात हैं उन्होंने ऐक जानकारी और दी की उनके खुद के बच्चें आज सरकारी स्कूलों में शिक्षा लेने के लिए भेज रहे हैं और बराबर अपने बच्चों के भविष्य के लिए स्कूल की निगरानी करते रहते हैं उनकी गुणवत्ता को जांच करते रहते हैं मरियम इस्लाम मेमोरियल ट्रस्ट के राष्ट्रीय सलाहकार गुलाम रजा ने कहा कि हमारी संस्था का जो मुख्य उद्देश्य शिक्षा सेवा समानता हैं उस पर ही हमारी संस्था कार्य करेगी उससे हट कर कार्य कभी भी नहीं करेंगी उन्होंने कहा की हमें न नोट चाहिए और न ही वोट सिर्फ, एक बात गांठ बांध ले बारें की जनता आधी रोटी खाएंगे शिक्षा जरूर दिलायेंगे ये लोगों से वादा भी लिया।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Translate API Example Google Translate Button