नेपाल के पोखरा में रविवार यानी 15 जनवरी 2023 को हुए विमान हादसे में सवार सभी 72 यात्रियों की मौत हो चुकी है. मृतकों में पांच भारतीय यात्री भी शामिल थे. विमान हादसा अगर आसमान में होता है तो किसी भी यात्री के बचने की उम्मीद नहीं रहती है. विमान में सवार बहुत भाग्यशाली लोग ही हादसे के बाद बच पाते हैं. दुनियाभर में अब तक हुए विमान हादसों में इकलौते बचने वाले यात्रियों की संख्या 67 है. इनमें सबसे कम उम्र का एक बच्चा था और सबसे ज्यादा उम्र के यात्री की उम्र 52 साल थी. विमान हादसे में इकलौते बचने वाले यात्रियों में एक महिला ऐसी भी है, जो हजारों मीटर की ऊंचाई से गिरने के बाद भी सुरक्षित बच गई.
विमान हादसे में इकलौते बचने वालों में सबसे कम उम्र का यात्री महज 14 महीने का था. 3 सितंबर 1936 को वियतनाम एयरलाइंस की उड़ान संख्या 815 में 5 दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे. उड़ान के कुछ देर बाद विमान हादसे का शिकार हो गया. इसमें सवार 65 यात्रियों की दुर्घटना में मौत हो गई. लेकिन, 14 महीने का चैनयुथ निम-अनॉन्ग इस विमान हादसे में सुरक्षित बच गया. वहीं, विमान दुर्घटना में इकलौते बचने वाले सबसे उम्रदराज यात्री 52 वर्षीय एलेक्जेंडर सिजॉव हैं. वह 7 सितंबर 2011 को वाईएके-सर्विस की उड़ान संख्या 9633 से हवाई यात्रा कर रहे थे. इस विमान हादसे में उनके अलावा सभी 44 यात्रियों की मौत हो गई थी. अब बात करते हैं उस महिला यात्री की, जो विमान हादसे के बाद हजारों मीटर की ऊंचाई से गिरने के बाद भी जिंदा बच गईं